You are viewing Karnal City's FIRST & highly ACCLAIMED Blog...!!!

Sep 26, 2011

Hindi news : फिर उठी रेल फुट ओवरब्रिज की मांग


शहर के लाइन पार क्षेत्र के लिए वर्षो से चली आ रही रेल फुट ओवरब्रिज की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। न्यू प्रेम नगर कल्याण समिति के महासचिव ओपी झांब का कहना है कि फुट ओवरब्रिज नहीं बनने से लाइन पार क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओपी झांब का कहना है कि समिति लंबे समय से रेल विभाग से इस मांग को करती आ रही है। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा से भी अनुरोध किया गया था। सांसद ने छह अगस्त को बयान दिया था कि करनाल में बनने वाले रेल फुट ओवरब्रिज की मांग को पूरा करवाने के लिए वह गंभीर है। इस बारे में वह रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से मिले, लेकिन परिणाम शून्य रहा।
उन्होंने बताया कि रेल फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर समिति जल्द ही सांसद और रेल अधिकारियों से मिलेगी ताकि लाइन पार क्षेत्र में रहने वालों लोगों की परेशानी को दूर किया जा सके। उन्होंने रेल मंत्री से मांग की है कि वह इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करें। झांब ने एकता कालोनी में निर्माणाधीन कम्यूनिटी सेंटर जो अधर में लटका है उसे भी जल्द बनवाने की मांग उठाई है।

Via: Jagran



If you liked this post, make sure you subscribe to my RSS feed!

Sep 22, 2011

पुलिस लाइन में खुला सेफ हाउस

करनाल : परिजनों की बिना मर्जी से प्रेम विवाह करने वालों के लिए पुलिस लाइन में सेफ हाउस खोला गया है। एसपी राकेश कुमार आर्य के अनुसार नवविवाहित जोड़े भयमुक्त वातावरण में सेफ हाउस में रह सकते हैं। राकेश कुमार आर्य ने बताया कि सेफ हाउस पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के आदेश पर खोला है। सेफ हाउस के लिए पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 38 को निर्धारित किया गया है। इसकी स्थापना परिजनों की बिना मर्जी से प्रेम विवाह करने वाले नवविवाहित जोड़े की सुरक्षा के उद्देश्य से की गई है।


If you liked this post, make sure you subscribe to my RSS feed!

Sep 20, 2011

Jagjit Singh in Karnal


Ghazal maestro Jagjit Singh performed here in Noor Mahal Karnal. The detailed news by Jagran News is posted here. Do comment about the latest format we are following by posting posts in Hindi 
प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह की गायकी ने जादू सरीखा काम किया। श्रोता मदमस्त हो गए। हर गजल जिंदगी के किसी न किसी पहलू के साथ जोड़ती गई। श्रोता उनकी गजलों के साथ थे और वह श्रोताओं के साथ।
हीफा के आमंत्रण पर होटल नूर महल में जगजीत सिंह ने अपनी गायकी का और ज्यादा दीवाना करनाल की जनता को बनाया। उन्होंने यह दौलत भी ले लो और यह शोहरत भी ले लो.. गजल के साथ अपनी गायन को शुरू किया, तो पंडाल में गजल गायन को रूबरू देखा। इसके बाद उन्होंने आपको देखकर देखता रह गया गजल पेश की, तो हर को झूमने को बेताब था। गायकी का जादू सिर चढ़ना शुरू हो गया। उन्होंने तेरे शहर में मुसाफिर की तरह गजल पेश की तो गजल के शौकीन पूरी तरह से तिलिस्म में बंध गए। हर कोई इस गायकी के जादू को अपने जेहन में उतारता गया। ताकि यह स्वर्णिम पल उन्हें हमेशा याद रहे। उनकी गायकी का जादू चला तो समय बीतने का पता तक नहीं चला। एक के बाद एक करके उन्होंने अपनी गायकी के माध्यम से श्रोताओं को बांधे रखा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि जगजीत सिंह विश्व के फनकार है। उनकी गजल गायकी का पूरा देश दीवाना है। विधायक सुमिता सिंह ने जगजीत सिंह का स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी जगदीप विर्क, पानीपत के डीसी जेएस अहलावत, कर्नल मनबीर चौधरी आदि मौजूद थे।
करनाल, जागरण संवाद केंद्र


If you liked this post, make sure you subscribe to my RSS feed!

Sep 16, 2011

पेट्रोल के दाम बढ़ने पर फिर बढ़ा आक्रोष


पेट्रोल के दाम बढ़ने पर फिर बढ़ा आक्रोष



पेट्रोल के दाम बढ़ने के साथ ही जनता में फिर आक्रोश बढ़ गया। लोगों ने सरकार को कोसते हुए कहा कि यह महंगाई बढ़ाने की हद पार हो रही है। पेट्रोल के दाम बढ़ने की खबर मिलते ही पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वाहन चालकों ने अपने अपने वाहन की गाड़ी की टंकी फुल कराई तो कइयों ने अपनी जेब के अनुसार पेट्रोल डलवाया। हालत यहां तक रही कि लोग प्लास्टिक की बोतल में भी पेट्रोल डलवाकर ले गए। शहर के हर पेट्रोल पंप पर देर रात तक वाहनों की कतार नहीं टूटी।

सेक्टर सात के जुगल किशोर ने कहा कि कांग्रेस के शासन में महंगाई बढ़ने की हद पार हो चुकी है। एक साल में इतनी बार पेट्रोल के दाम बढे़ हैं कि अब गरीब वाहन चलाने की सोच भी नहीं सकता। सेक्टर नौ निवासी अनिल मिगलानी ने कहा कि एक साल में चार बार पेट्रोल के दाम बढ़ने साफ है कि सरकार किस हद तक महंगाई पर नियंत्रण करने के दावे कर रही है। सेक्टर 13 के राजेश डुडेजा ने कहा कि वह महंगाई से उकता चुके हैं। सरकार को पेट्रोल के दाम तुरंत कम करने चाहिए।
दयाल सिंह कालोनी निवासी सुमित मिगलानी कहता है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने का असर हर क्षेत्र पर दिखाई देगा। मेरठ रोड निवासी विजय गुप्ता का कहना है कि वह कार की सवारी छोड़ कर अब मोटरसाइकिल चलाना भी नहीं सोच सकता।
Via:Jagran



If you liked this post, make sure you subscribe to my RSS feed!

हाई अलर्ट में मुस्तैद हुई पुलिस

फरीदाबाद में सिलसिलेवार बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद प्रदेश में किए गए हाई अलर्ट का असर बृहस्पतिवार को जिले में दिखाई दिया। पुलिस ने सुरक्षा घेरा मजबूत करते हुए रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, धार्मिक स्थल व होटलों के आसपास गहन छानबीन की।
हाई अलर्ट के चलते शहर में दाखिल होने वाले हर रास्ते पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। दुपहिया वाहन चालकों से पूछताछ की तो दूसरे राज्य के नंबर की गाड़ी को शहर में दाखिल होने से पहले पूरी तरह खंगाला गया। शहर में प्रवेश करने वाले सभी नाकों पर सुरक्षा घेरा बनाया हुआ है।
बृहस्पतिवार को जीआरपी व आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चप्पा-चप्पा छान मारा। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों पर पुलिस की नजर रही तो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के सामान को भी चेक किया गया। कुछ ट्रेनों में भी पुलिस पार्टी ने छानबीन करते हुए लोगों के सामान को चेक किया। बस अड्डे पर आने-जाने वाली बसों में संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गई। इसके अलावा पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखी तो होटलों में रहने वाले लोगों के रिकार्ड को चेक किया।

Read More at: Jagran 
If you liked this post, make sure you subscribe to my RSS feed!

Security strengthen at Karnal aviation club

Staff members work on a trainer aircraft
 at the Karnal Civil Aviation Club.
—Photo by Ravi Kumar
Via:Tribune
Following the alert made by the Intelligence Bureau,the district police on Wednesday strengthen security at Haryana Institute of Civil Aviation Club, Karnal. The warning alerted that small planes might be used to carry out terror attacks in the country.


A police team has been deputed at the flying club. Its authorities have been told to be vigilant and immediately contact the police if there was any suspicious activity in or around the club.

Sources said, "There are seven planes in the club and all are under a tight vigil. Their flying is being monitored by a special police team deployed here."


If you liked this post, make sure you subscribe to my RSS feed!

Sep 15, 2011

हिंदी को बनाएं माथे की बिंदी


करनाल, जागरण संवाद केंद्र : हिंदी दिवस पर जिले के विभन्न शिक्षण संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं और सरकारी कार्यालयों की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में मातृभाषा को माथे की बिंदी बनाने का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने हिंदी को देश की एकता की भाषा करार दिया। उन्होंने इस भाषा का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने पर जोर दिया।
राजकीय महिला कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी समिति के सदस्य डॉ. रविंद्र गासो ने कहा कि समाज भाषा का कारखाना है। जनता ही भाषा का निर्माण करती है। प्रिंसिपल डॉ. महावीर नैन ने कहा कि भाषा विचारों के आदान-प्रदान का साधन है। डॉ. अशोक भाटिया ने कहा कि विश्व के 18 प्रतिशत लोग हिंदी में बात करते हैं। इस दौरान अनुपमा शर्मा, आरती गोयल, भावना, डॉ. बिमला रूहिल आदि मौजूद थे।
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पशु अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो के निदेशक डॉ. बीके जोशी रहे। उन्होंने कहा कि इस समय हिंदी की दिशा पर कई तरह की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं, लेकिन यह भी सही है कि विश्व पटल पर हिंदी का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंदी में विश्व की भाषा बनने की तमाम विशेषताएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में हिंदी का अधिक से अधिक इस्तेमाल होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. डीके शर्मा ने की। कार्यक्रम में हिंदी पखवाडे़ के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. एसके सिंह ने किया। बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में उत्साह से हिंदी दिवस मनाया गया। प्राध्यापक सोहन शर्मा ने हिंदी दिवस के महत्व के बारे में बताया। प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रिजवान ने हिंदी की गौरव गाथा बताई। इस दौरान डॉ. असित मंत्री और संस्थान की निदेशक वीनू परीदा मौजूद रहीं।
भारतीय खाद्य निगम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र प्रबंधक प्रभारी डीएस मीणा व राजभाषा अधिकारी कुसुमलता ने की। उन्होंने इस दिवस के महत्व के बारे में बताया।
एमएसएमई विकास संस्थान में आयोजित तत्काल हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में कर्मचारियों और अधिकारियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत संस्थान के निदेशक विजय कुमार ने विजय कुमार ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ. अशोक शर्मा रहे।
अखिल भारतीय एकलव्य जनहित सोसायटी ने प्रिया परिवार की सेक्टर नौ शाखा एनआइटीएस कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान में हिंदी दिवस मनाया। संस्थान की निदेशक कंचन शर्मा ने बताया कि हर छात्र हिंदी भाषा का इस्तेमाल कर कंप्यूटर के क्षेत्र में अपनी भूमिका अदा कर सकता है। प्रो. चंद्रप्रकाश आर्य ने कहा कि पिछले 50-60 वर्ष में देश के भीतर और देश के बाहर हिंदी का चलन अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है। सोसायटी के अध्यक्ष वरुण आर्य ने का कि हिंदी कोई निर्धनो की भाषा नहीं है। संस्कृत से बनी हिंदी के शब्द कोष में असंख्य शब्द है, जो इसकी समृद्धता के प्रतीक हैं। गुरमीत सिंह व दिनेश अरोड़ा ने बताया कि फेसबुक पर भी सोसायटी के ग्रुप इकलाब जिंदाबाद लाग लाइव द रेव्यूलेशन के तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
राष्ट्रीय पशु अनुवंशिक संसाधन ब्यूरो में हिंदी दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। हिंदी चेतना मास की आयोजन समिति के चेयरमैन मधुसूदन टांटिया ने कृषि मंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डा. बीके जोशी ने की। मंच संचालन राजभाषा अधिकारी सतपाल ने किया। राजकीय महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि हिंदी दिवस पर स्वध्यायी बनने की शपथ लेनी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र सहगल, वीणा दहिया, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी रश्मि कालड़ा, डा. राजेश, व नीटा नागपाल मौजूद रहीं। हांसी रोड स्थित कर्ण पब्लिक स्कूल हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल कृष्ण कुमार मलिक ने कहा कि हिंदी आम आदमी की भाषा है। प्रतियोगिता में रीमा ने पहला, महक व स्वीनी ने दूसरा और सुनिधि व गूंजन ने तीसरा स्थान हासिल किया। नीलम, पूनम व शंाति ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। बडौता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल नरिंद्र सिंह विर्क ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान सुनील कुमार, रमेश, बलबीर, स्वर्ण लता, नीलम, सुभाष, अनीता, सरोज, रमा, पंकज, मोहिनी आदि उपस्थित थे।



If you liked this post, make sure you subscribe to my RSS feed!