You are viewing Karnal City's FIRST & highly ACCLAIMED Blog...!!!

Sep 22, 2011

पुलिस लाइन में खुला सेफ हाउस

करनाल : परिजनों की बिना मर्जी से प्रेम विवाह करने वालों के लिए पुलिस लाइन में सेफ हाउस खोला गया है। एसपी राकेश कुमार आर्य के अनुसार नवविवाहित जोड़े भयमुक्त वातावरण में सेफ हाउस में रह सकते हैं। राकेश कुमार आर्य ने बताया कि सेफ हाउस पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के आदेश पर खोला है। सेफ हाउस के लिए पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 38 को निर्धारित किया गया है। इसकी स्थापना परिजनों की बिना मर्जी से प्रेम विवाह करने वाले नवविवाहित जोड़े की सुरक्षा के उद्देश्य से की गई है।


If you liked this post, make sure you subscribe to my RSS feed!

No comments:

Post a Comment