You are viewing Karnal City's FIRST & highly ACCLAIMED Blog...!!!

Sep 26, 2011

Hindi news : फिर उठी रेल फुट ओवरब्रिज की मांग


शहर के लाइन पार क्षेत्र के लिए वर्षो से चली आ रही रेल फुट ओवरब्रिज की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। न्यू प्रेम नगर कल्याण समिति के महासचिव ओपी झांब का कहना है कि फुट ओवरब्रिज नहीं बनने से लाइन पार क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओपी झांब का कहना है कि समिति लंबे समय से रेल विभाग से इस मांग को करती आ रही है। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा से भी अनुरोध किया गया था। सांसद ने छह अगस्त को बयान दिया था कि करनाल में बनने वाले रेल फुट ओवरब्रिज की मांग को पूरा करवाने के लिए वह गंभीर है। इस बारे में वह रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से मिले, लेकिन परिणाम शून्य रहा।
उन्होंने बताया कि रेल फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर समिति जल्द ही सांसद और रेल अधिकारियों से मिलेगी ताकि लाइन पार क्षेत्र में रहने वालों लोगों की परेशानी को दूर किया जा सके। उन्होंने रेल मंत्री से मांग की है कि वह इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करें। झांब ने एकता कालोनी में निर्माणाधीन कम्यूनिटी सेंटर जो अधर में लटका है उसे भी जल्द बनवाने की मांग उठाई है।

Via: Jagran



If you liked this post, make sure you subscribe to my RSS feed!

No comments:

Post a Comment